CM Yogi को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी….

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक कॉल से हड़कंप मच गया. क्योंकि, इस कॉल में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था. जिसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में बीते रविवार को सेंट्रल जोन के महानगर कोतवाली में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, धमकी वाली कॉल सीयूजी नंबर पर की गई थी, जिसे मुख्य आरक्षी ने रिसीव था. कॉल करने वाले ने आरक्षी से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा. जब मुख्य आरक्षी द्वारा पूछा गया कहां से बोल रहे हो? तो तत्काल फोन काट दिया गया.

Share
Now