CM त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- किसान आंदोलन में विपक्ष और विदेशी लोग कर रहे हैं साजिश….

  • देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रोग्राम का शुभारंभ करने के बाद सीएम रावत ने देश में हो रहे किसान आंदोलन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
  • कहा कि किसान आंदोलन को जबरदस्ती खींचा जा रहा है जबकि कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाया गया है।

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों के लिए तीन लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरण प्रोग्राम का शुभारंभ किया। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रोग्राम का शुभारंभ करने के बाद सीएम रावत ने देश में हो रहे किसान आंदोलन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि किसान आंदोलन को जबरदस्ती खींचा जा रहा है जबकि कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाया गया है।

सीएम रावत ने आरोप लगाया किसान आंदोलन को गति देने के लिए अमेरिका सहित कई देश साजिश रच रहे हैं। कहा कि किसान आंदोलन के लिए तीन सौ से ज्यादा ट्वीटर एकाउंट पाकिस्तान से हैंडिल हो रहे हैं।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आंदोलन कर रहे किसानों को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार को बताएं कि कृषि कानून में क्या कमी है ? कहा कि आंदाेलन से किसी भी समस्या का हल नहीं निकलेगा। सीएम रावत ने जोर देते हुए कहा कि कृषि काूनन देशभर के किसानों के हित के लिए बनाया गया है और इस कानून से किसानों की आय बढ़ना तय है।

उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से अपील की है कि वह कृषि कानून को पूरा ठीक ढंग से पढ़ें और कानून के एक-एक पहलुओं को समझें। कहा कि सरकार ने जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। प्रदेश के किसानों ने भी सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम किया है।

2017 में सरकार ने किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये का ऋण दिया था। सरकार ने यह बात भी कही थी कि योजना के अच्छे परिणाम सामने आने पर सरकार ब्याज मुक्त ऋण देने का फैसला लेगी.सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में किसान अच्छा काम कर रहे हैं। 

अब सरकार किसानों को तीन लाख रुपये और समूह को पांच लाख का ब्याज मुक्त ऋण दे रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 20 सालों में पहली बार गन्ने का भुगतान सत्र शुरू होने से पहले किया गया। सरकार का प्रयास है कि धान, गेहूं, गन्ना समेत अन्य फसलों का किसानों को समय पर भुगतान हो। इसके लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े। कहा कि किसानों को नवीनतम तकनीक मुहैया कराने पर भी सरकार का फोकस है। 

LIVE : प्रदेश के 25 हजार किसानों को ₹3-3 लाख तथा कृषक समूहों को ₹ 5-5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण वितरण। #Jaikisan https://t.co/NJRCxy3ogD— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 6, 2021

बता दें कि योजना के तहत 25 हजार किसानों को खेती किसानी के साथ ही मत्स्य पालन, जड़ी बूटी, मुर्गीपालन, मौनपालन आदि के लिए ऋण दिया गया। प्रदेश भर में 100 स्थानों पर एक साथ ऋण वितरण कार्यक्रम किया गया।

Share
Now