CM केजरीवाल का सनसनीखेज दावा कहा अगर मोदी जीते तो योगी को निपटाएंगे शाह को पीएम….

Delhi के CM Arvind Kejriwal ने कहा है कि मेरे से लिखकर ले लो, इस बार मोदी सरकार बनी तो दो महीने में योगी सीएम नहीं रहेंगे, यही तानाशाही है. कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री, ये भी केजरीवाल ने बताया है.

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा,

आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति मोदीजी ने खत्म कर दी है. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर चुनाव जीते तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे. यही तानाशाही है. ये वन नेशन-वन लीडर चाहते हैं.

केजरीवाल ने आगे कहा कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं हैं.

Share
Now