पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रायपुर (Raipur) में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. साथ ही अपनी सरकार की तारीफ की. वहीं अब सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा “आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी पीएम मोदी”.
इसके आगें सीएम ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
सीएम बघेल ने साधा पीएम पर निशाना
सीएम बघेल ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 फीसदी केंद्र ले लेता है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है, तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपये क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं. आपको छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए.
आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी.
प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.