Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सोहागपुर में सम्पन्न

अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट
सोहागपुर// माध्यमिक शाला सोहागपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय मनोज झा (अध्यक्ष, स्थाई शिक्षा समिति) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अनुसूईया उपेंद्र राठौर उपस्थित रहे
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण और राज्यगीत के गायन से की गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोहागपुर के सरपंच विजय कंवर एवं जनपद सदस्य अनसूईया राठौर व शिक्षकों के साथ मिलकर उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर, मिठाई खिलाकर एवं पुस्तकें वितरित कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कंवर जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीया अनुसुइया उपेंद्र राठौर, लाल सिंह ठाकुर, बी.आर. दिनकर, कन्हैयालाल पटेल, संजय चौहान (CAC), आर.एन. चंद्रा, राजेंद्र पटेल, रामाधार बिंझवार, अशोक धैर्य, रामचरण महिलांगे, फूल कुमार यादव, श्री विजय बहादुर कंवर, प्रमिला कंवर, उर्मिला कंवर, अश्वनी जायसवाल, ज्योतिकला पाट्रे मैडम एवं शकुंतला चंदन मैडम कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर संकुल सोहागपुर के सभी नवप्रवेशी बच्चों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास भर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज प्रधान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now