Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चित्रकूट -स्मार्टफोन वितरण से खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे,सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, सपहा में कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट -संजय मिश्रा

सपहा (चित्रकूट), 01 जुलाई।
सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, सपहा में आज उत्तर प्रदेश सरकार की ‘माता कांची योजना’ के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक बांदा-चित्रकूट पंकज अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर सिंह ने सुचारु रूप से किया।
स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे उत्साह, उमंग और आत्मविश्वास से भर उठे।
मुख्य अतिथि महेंद्र कोटार्य ने अपने संबोधन में कहा, “इस मोबाइल का उपयोग ज्ञान, शिक्षा और रचनात्मक उद्देश्यों के लिए करें। यह तकनीक आपको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण साधन बन सकती है।”कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा, “सरकार की यह पहल छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर है।”
कार्यक्रम में 81 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक चंदपाल सिंह, डॉ. अशोक सिंह, शिक्षकगण, अभिभावक एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस तकनीकी उपकरण से छात्र-छात्राएं अब डिजिटल शिक्षा से सीधे जुड़ सकेंगी और अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now