Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चित्रकूट -मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठ संपन्न

रिपोर्ट -संजय मिश्रा

मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी शिवशरणपप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृत पाल कौर, पदम श्री /जल योद्धा उमाशंकर पांडे की उपस्थिति में वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।बैठक में प्रभागीय बना अधिकारी श्री प्रत्यूष कटिहार ने मंडला आयुक्त को विभाग वार वृक्षारोपण के लक्ष्य के बारे में अवगत कराया, कहा कि लगभग 70 लाख जनपद को लक्ष्य दिया गया है एवं स्थल वार सूची भी उपलब्ध करा दी गई है उन्होंने यह भी कहा कि देवांगन एयरपोर्ट तक नवनिर्मित सड़क एवं इलाहाबाद रोड के आसपास वृक्षारोपण एवं कई बृहद वाटिका भी बनाया जाएगा, उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षा रोपण जहां पर किया जाएगा उसी के आसपास नर्सरी के पौधे का इस्तेमाल किया जाएगा।
मंडला आयुक्त ने कहा कि पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है उनकी सुरक्षा व फेंसिंग भी अनिवार्य रूप से करें कहा कि मनरेगा विभाग से भी सहयोग लें । कहा कि पेड़ संदेश देने का कार्य करते हैं एवं पेड़ों से ही संगीत जैसी आवाज निकलती उन्होंने कहा कि जब आप पेड़ काटने जाते हैं तो उनकी रूह काप जाती है अगर पेड़ को पानी देने जाते हैं तो खुशी से लहराते रहते हैं पेड़ को जल से जोड़ पेड़ लगाना आवश्यक है। कहां की उन पेड़ों का चयन करें जो उपयोगी हैं सामाजिक वानिकी के तहत एवं वातावरण के अनुसार ही पेड़ लगाए छोटे पेड़ अधिक महत्वपूर्ण होते हैं जिससे कि खेत की मेढ़ पर लगाने से फसल नष्ट नहीं होती है इससे लाभ ही होता है। उन्होंने कहा कि नीम पीपल वृक्षारोपण अधिक लगाए कहा कि पीपल से ऑक्सीजन व नीम से औषधि प्राप्त होती है यह पेड़ धार्मिक सामाजिक आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण होते हैं कहा कि सभी का सहयोग होना चाहिए। मंडला आयुक्त ने कहा कि प्रधान व जनप्रतिनिधियों को भी जोड़े जिससे कि एक स्वच्छ वातावरण बने उन्होंने कहा की बुंदेलखंड कि में पेड़ व पानी के बारे में सोचें कहां की धरती पर पानी की कमी है। मंडला आयुक्त ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि हर स्कूलों में सहजन के पांच वृक्ष अवश्य लगाएं । कहा कि किसानों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी वृक्षारोपण कराए, गौशाला में भी वृक्षारोपण कराए। उन्होंने कहा कि बच्चे पेड़ को तोड़ते हैं उन्हें भी पेड़ से जोड़ना सिखाएं कहा कि इसमें सभी की जैंस भविष्य सहभागिता होनी चाहिए उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों द्वारा सुझाव आए हैं उनके बारे में सोचें कि पिछले बार कितना वृक्षारोपण किया गया एवं कितना बचा एवं कहा कि क्या इसमें बाधक है इसके बारे में सोचें ।कहां की मनरेगा कृषि व अन्य विभाग जो बड़े हैं सभी को जोड़ें एवं उपयोगी पौधे ही लगाए।
पदम श्री /जल योद्धा उमाशंकर पांडे ने कहा कि यह भगवान रामचंद्र की तपोस्थली है जो पवित्र भूमि है। कहां की जब बच्चा पैदा होता है तो चारपाई होती है मनुष्य जब मर जाता है तो तभी वह लकड़ी पर जाता है एवं मरने के बाद भी लगभग 5 कुंतल लकड़ी जलाने के काम आती है लकड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।कहां की धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है व जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है इस पर नियंत्रण रखना होगा।कहां की जो नदी व तालाब के किनारे पेड़ होते हैं वह आपस में संदेश भी देते हैं कहा कि पूरे देश में पेड़ व पानी का महत्व है ।उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ों रुपया सरकार देकर हर घर नल योजना की व्यवस्था की है लेकिन बहुत से नल टूटे हैं एवं पानी बह रहे हैं कोई भी केयर नहीं कर रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें पानी को बचाना है कहां की बुंदेलखंड में पानी की समस्या है। उन्होंने कहा कि केवल तालाब की सौंदर्यता से नहीं तालाब में पानी होनी चाहिए कहां की दुनिया का टेंपरेचर बढ़ रहा है ग्लेशियर पिघल रहे हैं जीवन को बचाना है तो पेड़ व पानी को भी बचना होगा सभी लोग मिलकर चित्रकूट को नया चित्रकूट बनाएं ।पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों ने पुलिस चौकी थाना व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कराया जाएगा।
तत्पश्चात मंडला आयुक्त ने बरगद, जिलाधिकारी ने पीपल, पुलिस अधीक्षक ने महोगनी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पीपल, पदम श्री उमाशंकर पांडे द्वारा नीम, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा पीपल का कि पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन बैठक में आए मंडल आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दिशा निर्देश मिला है उसको हमारी टीम अच्छरश पालन करेगी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव ,अपर उप जिला अधिकारी राकेश पाठक, आईजी स्टांप रामसुंदर यादव, उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इन नारायण सिंह, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एश के मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now