रिपोर्ट :- संजय मिश्रा
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह व उनकी टीम ने गैर-इरादतन हत्या के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 19.06.2025 को वादी श्री रामविलास पुत्र गंगा प्रसाद शुक्ल निवासी ग्राम मनका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट ने सूचना दी कि नाती शिवम् शुक्ला पुत्र रामअनुग्रह शुक्ल विगत कई महीनों से टोल प्लाजा में नौकरी करता था दिनांक 18.06.2025 की रात्रि जान से मारने की नियत से ट्रक नं0 UP 70 ET 4864 के द्वारा ऊपर चढ़ाकर हत्या कर दी जिसकी मौके पर मृत्यु हो गयी साथ ही अन्य तीन टोल कर्मी पंकज शुक्ला,सौरभ और प्रशान्त शुक्ला भी घायल हो गये। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 194/2025 धारा 103(1),109(1) बीएनएस बनाम वाहन संख्या UP 70 ET 4864 ट्रक चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना व प्रयाप्त सा साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से धारा 103(1),109(1) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 105,110,324(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी तथा वाहन स्वामी के बयान व साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त को आज दिनांक 04.07.2025 को समय 09.30 बजे मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मऊ व उनकी टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त उस्मान अली पुत्र शहजाद अली निवासी मुरका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को छिवलहा घाटी टावर के पास से गिरफ्तार किया गया।