Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चित्रकूट – सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

रिपोर्ट- संजय मिश्रा express news Bharat

चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग भवन खंड, सेतु निगम, सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, आवास विकास परिषद, वन, राजकीय निर्माण निगम, पैक्सफेड, सिडको, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड, पर्यटन विकास, सिंचाई, जल निगम, सिंचाई निर्माण खंड आदि कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसमें शासन से जो पूर्ण कराने की समय सीमा निर्धारित की गई है उन कार्यों को मैनपॉवर बढ़ाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन कार्यों को संबंधित विभागों को हैंडओवर कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र सिंह,अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, अधिसाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार शहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now