बिहार चुनाव नतीजो को लेकर चिराग पासवान की पहला प्रतिक्रिया आई सामने, दिया ये बयान…

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट आ चुका है। प्रदेश में एक बार फिर एनडीए सरकार की वापसी हुई है। हालांकि सीटों के मामले में एनडीए में भाजपा को जहां फायदा हुआ है वहीं जद यू को नुकसान हुआ है। इस बीच एलजेपी की हार को लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाना और जदयू को नुकसान करना ही उनका लक्ष्य था और वह इसमें सफल हुए हैं। 

पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी को पहले की अपेक्षा वोट प्रतिशत अधिक मिले हैं। पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है।
एक सवाल के जवाब में एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में लोजपा एनडीए का हिस्सा है और आगे भी बनी रहेगी। 

पार्टी की हार देखकर इससे पहले चिराग ने ट्वीट किया था कि सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े। पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है।लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी। पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है। इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है।

Share
Now