बखरी/बेगूसराय/संवाददता
बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा में वैश्विक एजुकेशन सेंटर के छात्रों ने परचम लहराया है । सफल छात्रों का नाम सहित प्राप्तांक इस प्रकार है।चंचल कुमारी 374, कोमल कुमारी 325 और कल्याणी कुमारी 304
अंक प्राप्त किया।इसी प्रकार अन्य छात्र- छात्राएं भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।बिहार बोर्ड परीक्षा में सफल रहे छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य हेतु वैश्विक एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर रोहित कुमार, शिक्षक पवन कुमार, बलराम कुमार एवं पंकज महतो, माता कविता देवी, जयराम महतो, मुन्नी देवी ने मंगल कामनाएं की हैं।
