शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया है. प्रधानमंत्री ने देश को ओमिक्रॉन को लेकर चेताया है. पीएम मोदी ने आज ऐलान किया कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है. इतना ही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के टीकाकरकण अभियान की जमकर तारीफ भी की.
3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को लगेगी Vaccine, PM Modi ने….
