प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र मे बच्चे देख रहे हैं अपना भविष्य

बांका के पी० बी० एस० महाविद्यालय में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र मे पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के बच्चे अपने भविष्य को संभालने में लगे हुए हैं । इस केंद्र पर 1 वर्ष में दो बार बच्चों का नामांकन लिया जाता है इसमें बच्चों को सरकार के द्वारा मुफ्त में कंपटीशन की तैयारी करवाई जाती है। बच्चे पुरी लगन से पढ़ाई यहां पर प्रत्येक दिन करते हैं । बच्चों से जब पूछा गया तो बच्चों ने बताया की सरकार जब हम लोगों को ऐसी सुविधा दे रही है तो हम लोग चाहते हैं कि इन सुविधा से अपने पांव पर कड़ी मेहनत करके खड़े हो जाएं। चांदनी, साक्षी ,मोहम्मद आलमगीर, काजल, सानिया एवं नितेश ने यह भी बताया कि यहां पर एस०एस०सी , बैंकिंग , रेलवे के अलावे यहां पर बीपीएससी परीक्षा की भी तैयारी कराई जाती । बांका जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार का भी मार्गदर्शन हम लोगों को बीच-बीच में मिलते रहता है । जिले के नव नियुक्त पदाधिकारी भी क्लास लेने आते हैं और हम लोगों को हमेशा नए-नए टिप्स भी देते हैं। बच्चों ने बताया कि हम लोगों के घर दूर हैं आने जाने में थोड़ी कठिनाई होती है फिर भी हम लोग प्रत्येक दिन क्लास करने आते हैं। इस केंद्र के निदेशक डा० सुरेश बिंद ने बताया कि यहां पर सरकार के द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए किताब निशुल्क दिया जाता है एवम् तीन हजार रुपया भी छात्रवृति के रूप मे दिया जाता है। साथ ही डॉक्टर बिंद ने यह भी बताया कि इस केंद्र में डिजिटल क्लास, स्मार्ट बोर्ड के सहारे बच्चों को 8:00 बजे पूर्वाह्न से लेकर 11:00 बजे पूर्वाह्न तक सुव्यवस्थित ढंग से शिक्षा दी जाती है। इस केंद्र से बहुत ऐसे बच्चे हैं जो सरकारी नौकरी पाकर अपने पैर पर खड़े हो चुके हैं । मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका

Share
Now