दिनदहाड़े गोलीबारी में…बाल-बाल बचा मुखिया पुत्र , अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान

गोलीबारी की घटना के बाद पंचायत वासियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इधर, पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के छठियाव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह मुखिया पुत्र मनीष मिश्रा पर रविवार की सुबह 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस गोलीबारी की घटना में मुखिया के पुत्र बाल बाल बच गया। इधर, गोलीबारी की घटना के बाद पंचायत वासियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। ग्रामीण भोरे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

अपनी गाड़ी में सवार था मनीष मिश्रा

बताया जाता है कि भोरे थाने के छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा के पुत्र मनीष मिश्रा अपनी कार से भोरे बाजार आ रहा था। अभी वह भोरे विजयीपुर मुख्य पथ पर धरीक्षण मोड़ के पास पहुंचा थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसके चलती कार पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की घटना में मुखिया पुत्र बाल बाल बच गया। हालांकि, मुखिया पुत्र की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए।

पुलिस टीम छापेमारी करने में जुट गई

इधर, घटना की सूचना मिलते ही भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों को पुलिस से भय पूरी तरह से खत्म हो चुका है। दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से भोरे में दहशत का माहौल कायम है। बता दें कि मुखिया प्रतिनिधि ईंट भट्ठे के व्यवसाय से भी जुड़े हैं। कृष्ण कुमार मिश्रा पंचायत की तीसरी बार मुखिया चुने गए हैं। अपने पिता के कार्यों को मनीष मिश्रा ही ज्यादातर देखता है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ियां चारों तरफ दौड़ने लगी। पुलिस की टीम क्षेत्र के चारों तरफ छापेमारी करने में जुट गई है। घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग की भीड़ जमा है।

Share
Now