नावकोठी/बेगूसराय/
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सदर पंचायत नावकोठी वार्ड न० 1 स्थित पोखर में घठ घाट निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडे, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया एवं मुखिया संघ के जिला महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व स्थानीय मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर पोखर स्थित छठ घाट का शिलान्यास किया गया।नावकोठी पंचायत अंतर्गत पोखर स्थित छठ घाट सीढ़ी ₹14 लाख 95 हजार की राशि से 15 वीं वित्त आयोग योजना वित्तीय वर्ष 23-24 मद से निर्माण किया जाएगा।मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने बताया कि पोखर स्थित छठ घाट बन जाने पर छठ व्रतियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।पोखर स्थित छठ घाट में सीढ़ी निर्माण हो जाने पर आसपास के ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।उन्होंने बताया कि छठ व्रत के समय बूढ़ी गंडक स्थित छ्ठ घाटों पर काफी भीड़ लग जाती थी,जिससे छठ व्रतियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। यह छठ घाट बन जाने पर नदी स्थित छठ घाट पर भीड़ घटेगी जिससे छ्ठ व्रतियों को सहूलियत होगी।इस अवसर पर उप मुखिया विजय सहनी,पूर्व सरपंच मृत्युंजय सिंह,स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, वार्ड सदस्य मो सलमान, महेश महतो,पप्पू सिंह सहित अन्य वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि व गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।
