मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जीएमवीएन की परिसम्पत्तियों में सुधार की घोषणा………

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के 45वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जीएमवीएन की परिसम्पत्तियों में सुधार के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। जीएमवीएन के अंतर्गत साहसिक पर्यटन व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी वित्तीय सहायता देने की बात कही।

बुधवार को मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में आयोजित जीएमवीएन के 45वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चअल माध्यम से प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक खेलों के प्रोत्साहन के लिए निगम को ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, रिवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाईडिंग समेत अन्य गतिविधियों के संचालन और एक पेशेवर संस्था के रूप में विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। कहा कि पर्यटन और होटल गतिविधियों में निगम कार्मिकों के ज्ञान वृद्धि करने के लिए मध्यावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

निगम की व्यावसायिक गतिविधियों में वित्तीय लेनदेन को पूर्ण रूप से डिजिटल करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब हमें जरूरत है इसे संवारने की। कहा कि तीर्थाटन, साहसिक पर्यटन, संस्कृति के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है। उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को ऐसी सुविधाएं दी जाएं कि वे यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। जिससे देश-विदेश में प्रदेश का मान बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएमवीएन प्रदेश के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

पर्यटकों को सात अप्रैल तक मिलेगी दस फीसद छूट

जीएमवीएन के स्थापना दिवस पर जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि पर्यटकों को गेस्ट हाउस बुकिंग कराने पर दस फीसद छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा देश-विदेश के पर्यटकों को सात अप्रैल तक बुकिंग कराने पर मिलेगी।

ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह होंगे क्लेमेनटाउन कैंट बोर्ड के अध्यक्ष

ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह क्लेमेनटाउन कैंट बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे। ब्रिगेडियर रवि डिमरी बुधवार को लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्हें छावनी परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विदाई दी गई। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि ब्रिगेडियर डिमरी का कार्यकाल जनता के लिए अच्छा रहा है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर डिमरी ने कहा कि कैंट के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव उनके पास आया उन्होंने स्वीकृति प्रदान की है।

Share
Now