मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा और बागेश्वर में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार को देहरादून से हेलीकॉप्टर से किच्छा के चीनी मिल स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से वे इंदिरा गांधी खेल मैदान पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से बागेश्वर चले जाएंगे। उधर, बागेश्वर एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर को हेलीकॉप्टर से पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर पहुंचेंगे। जहां सीएम सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कैंपस का शुभारंभ, विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, जिला चिकित्सालय में आइसीयू वार्ड का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह विधायक चंदन राम दास की पुत्री गुंजन के विवाह पूर्व के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गुंजन का विवाह 15 अक्तूबर को होना है। इसके बाद वह देहरादून रवाना हो जाएंगे।

रिपोर्ट- सोनिया दानू

Share
Now