मुखिया ने किया काली मंदिर परिसर में फेवर ब्लॉक निर्माण का शिलान्यास

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सदर पंचायत नावकोठी वार्ड संख्या छह में बुढ़ी गंडक नदी के किनारे अवस्थित मां काली मंदिर के पास बने सामुदायिक भवन के प्रांगण में मिट्टी एवं फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास न्यूरो सर्जन पटना हास्पिटल डॉ मारुति नंदन एवं डॉ जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया।इसकी अनुशंसा मुखिया संघ के जिला महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी ग्राम पंचायत के मुखिया राष्ट्रपति कुमार विड्डू ने किया।इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।इसकी प्राक्कलित राशि चार लाख 95 हजार रुपया है।शिलान्यास कर्ता डाक्टर मारुति नंदन ने कहा कि प्रांगण में मिटटी भराई एवं फेवर ब्लाक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मां काली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी।विदित हो कि मां काली के दर्शन के लिए आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालुओं का आना- जाना होता है। गंडक नदी में स्नान के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं।समय-समय पर यज्ञ, समारोह आदि का भी आयोजन होता रहता है।सुबह सैकड़ों की संख्या में योग करने भी आसपास के ग्रामीण पहुंचते हैं।विदित हो के मुखिया के द्वारा काली मंदिर परिसर में योग सामग्री का भी निर्माण करवाया गया है।मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा,कुमोद कुमार सिंह,तरुण कुमार,मनोज पाठक,उमेश सिंह,राज किशोर सिंह,अजय सिंह, अरविंद झा,संतोष जयसवाल,रामस्वरूप साह,रामनारायण मालाकार,पिंटू सिंह, उजागर महतो,अरविंद झा,अरूण मालाकार आदि उपस्थित थे।

Share
Now