रिपोर्ट चंद्रकीशोर पासवान
नावकोठी ( बेगुसराय )थाना क्षेत्र डफरपुर पंचायत के छतौना के आर्मी जवान की मौत ड्यूटी के दौरान शुक्रवार को जबलपुर में हो गयी.मृतक आर्मी जवान छतौना के उपेन्द्र पंडित का 42 वर्षीय पुत्र पवन पंडित है.वह मध्यप्रदेश के जबलपुर आर्मी कैम्प में ढाई साल से आर्मर(हथियार मरम्मत मेकेनिक)पर कार्यरत था.पिता उपेन्द्र पंडित ने बताया कि वह सेना में 2005 में भर्ती हुआ था. शुक्रवार को मोबाइल फोन पर उसके मौत की खबर मिली.उसने बताया कि गुरूवार की रात तक कैम्प में हथियार ठीक करता रहा.कार्य करने के क्रम में उसके सिर में दर्द हुआ.इलाज के लिए आर्मी होस्पिटल में भर्ती कराया गया.इलाज के क्रम में ही उसकी मौत ब्रेनहेमरेज से होने की बात बताई गयी.
पोस्टमार्टम, कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पार्थिव शरीर को गांव के लिए भेजा जायेगा.शव शनिवार की सुबह तक आने की संभावना व्यक्त की गई है.
मौत की खबर से संपूर्ण इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया.सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि ईं रंजीत कुमार,सरपंच शांति देवी,पूर्व मुखिया जयजय राम महतो,महेन्द्र महतो,आनंद मोहन सिंह सहित
आसपास के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोगों की भीड़ उसके आवास पर जमा हो गयी.मृतका की माँ प्रमिला देवी व अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है. अपने बेटे को याद कर फफक फफक कर रोने लगती है तो पिता उसके मौत से काफी गमगीन है.उसकी पुरानी यादों को याद कर सुबकने लगते हैं.पत्नी सुधा देवी, पुत्री स्वीटी कुमारी, सोनम कुमारी, पुत्र बाबू साहेब पिता के साथ ही हैं.
