नैशनल जन मंडल के संभाग प्रभारी बने चंद्र सिंह किराड़

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़ नैशनल जन मंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलत राम पैसिया ने बताया कि राजस्थान में नैशनल जन मंडल पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु सदस्यता अभियान के तहत राजस्थान प्रदेश महा सचिव एवं कोटा संभाग प्रभारी पद पर चंद्र सिंह किराड़ को मनोनीत किया गया,चन्द्र सिंह किराड़ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलत राम पैसिया ने बताया कि आशा और अपेक्षाए है कि चन्द्र सिंह अपने जीवन के अनुभव के आधार पर संगठन की समता व सामाजिक न्याय की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का सफलतम प्रयास करेंगे। चन्द्र सिंह किराड पहले बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर लड़ चुके हैं

Share
Now