अब तक कुल 58 शव एवं 22 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं ।

अब तक कुल 58 शव एवं 22 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं जिनमें से 30 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।

जोशीमठ थाने पर अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। अब तक कुल 66 परिजनों के DNA सैम्पल शिनाख्त में सहायता हेतु लिए गए हैं।राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

Share
Now