उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में दिव्यांग बच्चों के अधिकारों पर बात करते वक्त दिनांक 18 अगस्त 2024 को एक हृदय विधायक सूचना प्राप्त हुई जिसमें आईएसबीटी में एक नाबालिक बालिका के साथ गैंगरेप हुआ जो की देवभूमि के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है देवभूमि में इस प्रकार की अमानवीय व अशोभनीय है, देवभूमि में रह रहे लोगों की मानसिकता इस प्रकार गिर जाएगी कभी सोचा नहीं था, माननीय अध्यक्षता द्वारा बालिका से मुलाकात करी गई वह उससे बातचीत की गई जिसके बाद बालिका अध्यक्ष से लिपट गयी वह अपने आप को बहुत सुरक्षित महसूस कर रही थी वह बालिका द्वारा बताया गया कि मैं यही रहना चाहती हूं क्योंकि मुझे मेरे गांव नहीं जाना! इसके बाद माननीय अध्यक्षता द्वारा बालिका को आश्वत किया गया कि आप जहां चाहते हो जैसे चाहती हो आपको वही रखा जाएगा । कल जिस प्रकार से लोग राखी की तैयारी कर रहे थे उसे वक्त किसी एक भी बच्चों के मन में असुरक्षा का भाव इस त्यौहार को फीका कर देता है। दून पुलिस ने जितनी तत्परता से वहसूझबूझ से इस वारदात का संज्ञान दिया वह त्वरित कार्रवाई की उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
SCPCR उत्तराखंड की अध्यक्षा ने गैंगरेप पीड़ित लड़की से मुलाकात कर जाना हाल चाल । पीड़िता बोली अब नही….
