कोलकाता पुलिस ने राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा की एक फर्जी फोटो ट्विटर पर पोस्ट करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री और आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बाबुल ने जो फोटो शेयर की थी उसमें सिन्हा कुछ लोगों के साथ बैठे हैं।
बाबुल ने लिखा था कि क्या फोटो में राजीव के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी नजर आ रहे हैं? कोलकाता पुलिस के दक्षिण डिवीजन ने बाबुल के ट्वीट में शेयर की गई तस्वीर को फर्जी करार दिया है। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही है।