एटा के जेलर पर रेप और गर्भपात के आरोप में मुकदमा दर्ज…

यह शर्मनाक घटना यूपी जिले के एटा की है जहा एटा जिला कारागार में तैनात जेलर प्रदीप कुमार ने महिला को बेहोश कर उसका रेप करता और उसके गर्भवती होने पर ,जबरन डरा धमका कर गर्भपात करा देता था। पीड़ित महिला का कहना है की वह जेलर ( प्रदीप कुमार ) से 2021 से दोनों संपर्क में आये थे। उस समय वह गोरखपुर में तैनात था। जेलर ने उसे बताया की उसकी बीवी का देहांत हो गया है और अकेला है। पीड़िता ने करीब एक माह पहले जेलर के घर के बाहर जमकर हंगामा किया था। पीड़िता ने जेलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए बयान दिया कि जेलर ने कई बार नशीला पदार्थ खिला के उसका शारीरिक शोषण किया ( रेप ) और मानसिक प्रताड़ना दी और गर्भवती होने पर उसका कई बार गर्भपात करा देता था। शादी की बात का झूठा झांसा देने पर बार बार टाल देता था और दूर रहने की बात करता था। फिलहाल डीएम प्रेम रंजन ने पुलिस को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

Share
Now