Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

क्या दिल्ली में फिर से हो सकता है लॉक डाउन ? जानिए….

दिल्ली यानि भारत देश की राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं। खुद केजरीवाल सरकार का मानना है कि जुलाई के अंत तक दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 5.5 लाख तक पहुंच जाएगी। अब सवाल यह उठता है की क्‍या ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी में फिर से लॉकडाउन को लाया जाएगा? दिल्ली सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने इससे सीधे तौर पर इंकार किया है। उन्‍होंने क‍हा कि दिल्‍ली में फिर से लॉकडाउन करने का कोई इरादा नहीं है.

पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में रोजाना एक हजार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहीं गुरुवार को दिल्ली में 1800 से ज्यादा रिकॉर्ड मामले सामने आये।अब ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सवाल उठने लगा कि क्या दिल्ली में सख्ती को बढ़ाया जाएगा। जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लगाई जा रहीं अटकलों को खत्म किया।

आपको बता दे नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने दिल्ली के श्मशान घाट और कब्रिस्तान के आंकड़ों को सामने रख सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली में कोविड 19 (Covid 19) से होने वाले मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार अभी तक कोविड 19 से हुईं 1114 मौत को छिपाया जा रहा है. दिल्ली सरकार 984 मौत होने का दावा कर रही है. जबकि श्मशान घाट और कब्रिस्तान के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 2098 हैं।

Share
Now