45 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। सर्वाधिक 7.50 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला। अगले माह भी ग्लोकल विश्वविधालय में होगा प्लेसमेंट कैंप सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल और सेवायोजन कार्यालय की ओर से मार्च में ” मेगा प्लेसमेंट ड्राइव” नामक रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें ग्लोकल् विश्वविधालय के 45 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं।
इस कैंपस प्लेसमेंट में 2.80 लाख रुपये से लेकर 7.50 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज पर छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली है। नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए।
इस अवसर पर ग्लोकल् विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने चयनीय अभ्यर्थियों को बधाइ देते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 15 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया था। इसमें टेक महिंद्रा, मेदांता,कॉलेबोरा, लेबोरेट फार्मासिटिकल्स इंडिया लिमिटेड, पेटीएम, एमक्यूएएस, ईबिक्स कैश, प्लैनेट स्पार्क, हाइक ई.डी.यु, आई.डी.एस, कंसेंट्रिक्स, पनाकिया स्मार्ट सोल्यूशन, जैसी विभिन्न कंपनियों नें छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट कर नौकरियां प्रदान की हैं।
इस अवसर पर ग्लोकल् यूनिवर्सिटी के प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ. एस.के. शर्मा, प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे, प्लेसमेंट सेल और सेवायोजन कार्यालय के निदेशक श्री सुनील कुमार एवं ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर मोहम्मद् वसीम ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
ग्लोकल् विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और सेवायोजन कार्यालय के निदेशक श्री सुनील कुमार नें बताया कि आगामी माह में अगले चरण के रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिनमे सॉफ्टवेयर, डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्किंग, बड़ी-बड़ी दवा कंपनी, होटल और रेस्टोरेंट, टेलीकॉम कंपनी, निजी बैंक, पब्लिकेशन संस्थान समेत अन्य कंपनियां छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट कर उन्हें नौकरियां प्रदान करेंगी।
