नई दिल्ली) दिल्ली में 2018 जुलाई में हुए बुराड़ी कांड ने हर किसी को हिला कर रख दिया था । इस घर में 11 लोगों ने एक साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, डेढ़ साल बाद उस घर में अब एक परिवार किराए पर रहने के लिए आ गया है।
जानकारी के मुताबिक मोहन कश्यप नाम के शख्स ने इस घर को किराए पर ले लिया है और सोमवार को पूजा-पाठ करवाकर अपना काम शुरू कर दिया है। मोहन ने कहा कि वह अंधविश्वासों को नहीं मानते हैं और उन्हें यहां काम करने और रहने में कोई ऐतराज नहीं है।
मोहन कश्यप ने बताया वह ग्राउंड फ्लोर पर पैथॉलजी लैब बना रहे हैं और वह पहले मंजिल पर परिवार के साथ रहेंगे। मोहन ने यह भी बताया था कि उनके बच्चे इस घर में आते-जाते रहे हैं और टुइशन पढ़ते थे। मोहन के बच्चे भी पास के ही स्कूल में पढ़ते हैं। मृत परिवार के एक रिश्तेदार के पास इस घर की जिम्मेदारी है।