मेरे बेटू शुभम को बुला दो…शहीद कैप्टन की मां पुकार………₹50 लाख का चेक लेकर बोली…..

मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ. मत करो इस तरह रोती बिलखती शहीद शुभम की मां के ये शब्द किसी के कलेजे को भी चीर कर रख देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने रोती मां को देख हर कोई ठहर-सा गया।

वही आंखों में आंसू, करुण क्रंदन, गमगीम माहौल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे हुए थे। जंहा माता-पिता के हाथ में सूबे की सरकार ने 50 लाख रुपए का चेक दिया।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीदो में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल थे।
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Share
Now