राजधानी लखनऊ में एसटीएफ की टीम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सहित लॉटरी लगने और खजाना जीतने जैसे स्कीम का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ठग लोगों से ये कहकर पैसे लेता था कि उनका नाम कौन बनेगा करोड़पति में आ गया है। वहीं दूसरी तरफ और स्कीमों का हवाला देता था और फोन कॉल करके लोगों को कहता था कि आपकी लॉटरी लग गई है जिसकी रकम लेने के लिए कुछ फीस देनी होगी।
ऐसे स्कीम में नाम आने और मोटी इनाम की राशि पाने का लालच देकर लोगों से मोटी रकम फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर करवाकर हड़प लेता था।लखनऊ एसटीएफ को जलसाजों द्वारा ठगी करने की सूचना मिली थी।
लोगों को बनाता था बेवकूफ——-
गिरफ्तार युवक मोहम्मद नियाज़ ने एसटीएफ को बताया कि,वह भोले-भाले व्यक्तियों से कौन बनेगा करोड़पति में नाम आने और लॉटरी लग जाने के साथ साथ खजाना जीतने जैसे प्रलोभन देकर फोन कॉल करता था। फिर उनसे से फर्जी बैंक खाते में रुपए डलवा लेता।
पैसों को वह फर्जी खातों में डलवाता था उन पैसों को उस खाते से निकालने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त इस्तेमाल किए फर्जीडॉक्यूमेंट पर सिम लेता था।
उसी सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए वह अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेता था। एसटीएफ को आरोपी के पास से 11 मोबाइल, 4 एटीएम, 12 एक्टिवेटेड सिम, 2 पासबुक, 28 व्हाटसप स्नैप शॉट मिले हैं।