पुरकाजी ब्लॉक के 43 गांव के गरीब परिवारों को ठंड से बचाव हेतु शासन के निर्देश पर कंबल वितरण किये गए।
कैबिनेट मंत्री व पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने अपनी विधानसभा के 43 गांवों में आज सुबह बरला के गेस्ट हाउस पर गरीबों को कंबल बांटे। इस दौरान एसडीएम सदर निकिता शर्मा व तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ भी कंबल वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे। बताया जा रहा है आज 43 गांवों के 700 गरीब जरूरतमंद परिवारों को बांटे गए कंबल, कंबल वितरण में कानूनगो ऐनुल हसन, पटवारी संजीव शर्मा सहित बशारत ख़ान भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने जरूरतमंदों को किए कंबल वितरण!
