पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कर युवाओं को विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार का महत्व बताया…..

ग्लोकल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया । जिनका आयोजन ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, और रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्ष की थीम , “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना”, थी।
दो दिवसीय प्रतियोगिताओं के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपने वैज्ञानिक विचारों और नवाचारों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के अनुभवी शिक्षकों ने मौलिकता, स्पष्टता और विषय की प्रासंगिकता के आधार पर पोस्टर्स का मूल्यांकन किया।
इसके अतिरिक्त, इंटरएक्टिव सत्र और चर्चाओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान की भूमिका और भारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में विज्ञान एवं नवाचार के महत्व पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद यूसुफ, डीन, डॉ. मोहम्मद बाबू खान, डॉ. बिलाल अहमद, डॉ. मोहम्मद फहीम, डॉ. मोइनउद्दीन, डॉ. असगर अली सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
Now