विकासखंड पुरकाजी के ग्राम महरायपुर का उपचुनाव सम्पन्न!

अज़ीज़ अहमद
कस्बा पुरकाजी
ज़िला मुजफ्फरनगर

पुरक़ाज़ी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम महरायपुर की प्रधान केलावती की 2 नवंबर 2024 को आकस्मिक निधन हो गया था जिसके बाद प्रधान पद रिक्त हुआ था रिक्त पद पर कुछ समय के लिए ग्राम पंचायत सदस्य कविता कार्यवाहक प्रधान रही थी जिसके बाद उपचुनाव का 19 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था जिसकी मतगणना 21 फरवरी के बाद को परिणाम घोषित निम्न प्रकार है!
आरती पत्नी हरिओम, 272
मत पाकर विजय घोषित हुई! तथा द्वितीय पर राजबाला पत्नी देवदत्त को 217 मत मिले तथा तृतीय स्थान पर राजेश चंद्र किरण को 163 मत मिले! डा. मनोज कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी तथा कमल कुमार – ADO (ISB) पुरक़ाज़ी सहायक निर्वाचन अधिकारी के देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ!

Share
Now