परिहारा पंचायत के उपमुखिया का उपचुनाव संपन्न

रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/शुक्रवार को प्रखंड सभागार में परिहारा पंचायत के उपमुखिया का उपचुनाव संपन्न हुआ।जहां रामप्रवेश पोद्दार उपमुखिया चुने गए।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करीना देवी को 6 वोट से हराया।गुप्त मतदान में रामप्रवेश पोद्दार को 11 वोट,जबकि करीना को 5 वोट मिला।वही एक मत रद्द हो गया।इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ महेशचंद्र ने परिहारा पंचायत की नवनिर्वाचित उपमुखिया रामप्रवेश पोद्दार को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।मौके पर चुनाव प्रेक्षक सह एडीएम बेगूसराय कृष्णकांत कुमार सिन्हा,एसडीएम बखरी सन्नी कुमार सौरव,बीपीआरओ निधि प्रिया आदि के उपस्थिति में शांतिपूर्ण उपचुनाव कराया गया।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री महेशचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि परिहारा उपमुखिया के उपचुनाव में दो प्रत्याशी रामप्रवेश पोद्दार व करीना देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसके बाद कागजात की जांच पड़ताल करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण किया गया।उसके बाद सभागार में पंचायत के मुखिया आरती देवी तथा 16 वार्ड सदस्यों समेत कुल 17 लोगों द्वारा गुप्त मतदान किया गया।तत्पश्चात मतगणना आरंभ कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया।उन्होंने बताया कि करीना देवी को 5 मत जबकि रामप्रवेश पोद्दार को 11 मत प्राप्त हुए।वही एक मत रद्द हो गया।इस तरह वार्ड 13 के वार्ड सदस्य रामप्रवेश पोद्दार को 6 मतों से विजयी घोषित किए गए।मौके पर दंडाधिकारी सह बीएओ अशोक कुमार पंजियार,बीसीओ मेराज आलम, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार,प्रखंड के प्रधान सहायक संजीव कुमार,नाजिर अजय कुमार के अलावा बखरी व परिहारा थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिसबल मौजूद थे।

Share
Now