वीडियो कॉल के जरिए फसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़। न्यूड वीडियो बनाकर करते थे…..

झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि इस बार साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के जवानों को नदी में भी उतरना पड़ा. क्योंकि पुलिस की छापेमारी के दौरान साइबर ठग खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए नदी में चले गए थे. लेकिन पुलिसकर्मियों ने वहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए ठगों में बेंगाबाद थाने के साठीबाद का पवन कुमार मंडल, सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी का लव कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नारंगी का सतीश मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह का छोटी कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह का क्रिश कुमार मंडल और बिरनी थाना क्षेत्र के बराय गांव का रहने वाला सोनू कुमार मंडल शामिल है. इनके पास से 8.30 लाख रुपए, 12 फोन, 18 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 6 चेकबुक, 4 पैन कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद किया गया है.

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य कर रही है. यही वजह है कि पुलिस को साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नए-नए तकनीक का इस्तेमाल करके देश के अलग-अलग जगहों में रह रहे लोगों से ठगी कर रहे थे.

Share
Now