21 लग्जरी कारों पर चलवाया बुलडोजर! जानिए वजह….

फिलीपींस सरकार पिछले दिनों तब सुर्खियां में आई थी जब उन्होंने कार तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 17 लग्जरी कारों को पूरी तरह से खत्म कर दिया था। अब लगता है सरकार रुकने का नाम नहीं ले रही। इस बार फिलीपींस में 21 लग्जरी कारों को बुलडोजर चलवाकर नष्ट कर दिया है। इन कारों की अनुमानित कीमत 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 9 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। 

https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=2979507795630317&id=1653473014900475&scmts=scwspsdd

पोर्श से लेकर मर्सिडीज तक शामिल
सरकार ने जिन गाड़ियों को नष्ट किया है उनमें McLaren 620R, Porsche 911, और Bentley Flying Spur जैसी पॉप्युलर लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा मर्सिडीज SLK, लोटस एलिस, मोडिफाइड हुंजई जेनेसिस कूपे, टोयोटा सोलारा, और 14 मित्सुबिशी जीप शामिल हैं। सरकार के इस फैसले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन लग्जरी वाहनों की नीलामी क्यों नहीं की गई।

ब्यूरो ऑफ कस्टम्स की मानें, तो ये सभी लग्जरी गाड़ियां अलग-अलग तरीके से फिलीपींस में तस्करी करके लाई गई थीं। इन्हें 2018 से 2020 के बीच जब्त किया गया था। इन लग्जरी कारों को फिलीपींस राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतेर्ते के आदेश के बाद नष्ट कर दिया गया है, जिसमें उन्होंने तस्करी के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए इस तरह के वाहनों को नष्ट करना जरूरी बताया था। 

2016 में सत्ता में आने के बाद से ही राष्ट्रपति रोड्रिगो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए चर्चा में रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब फिलीपींस में लग्जरी कारों को सार्वजनिक तौर पर नष्ट किया गया है। इससे पहले सरकार ने इसी साल फरवरी में 17 अन्य गाड़ियों को नष्ट किया था, जिसमें बीएमडब्ल्यू Z1, फरारी 360 स्पाइडर, और लेम्बोर्गिनी गेलार्डो शामिल थी। 

Share
Now