मायावती को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, समारोह में शामिल होने को लेकर बोलीं बसपा सुप्रीमो?

  • अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण बसपा सुप्रीमो मायावती को भी मिला है.
  • उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है,
  • लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं होंगी.

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मकर संक्रांति के दिन से ही राम की नगरी में रामोत्सव शुरू हो जाएगा. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है,

इस खास मौके पर शामिल होने के लिए देश तमाम लोगों को न्योता भेजा गया है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया है.

विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को बताया कि बसपा प्रमुख मायावती को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया. वीएचपी के मुताबिक मायावती ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं होंगी.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि उत्तर प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों, अखिलेश यादव और मायावती को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में आमंत्रित किया गया.

Share
Now