दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप! एयरपोर्ट पर विमान की जांच में जुटी एजेंसियां…..

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा करके सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उनके सामान को भी चेक करके विमान से उतारा जा रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, GMR कॉल सेंटर पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी. इसके बाद विस्तारा की फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाकर उसकी जांच की जा रही है. सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है.

Share
Now