महादेव बेटिंग एप मामले में Bollywood actor साहिल खान का नाम, जल्द होगी पूछताछ….

महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में फिल्म जगत के तमाम सितारों के नाम आ रहे हैं। अब इसमें अभिनेता साहिल खान का भी नाम सामने आया है। उन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में ‘स्टाइल’ फेम एक्टर साहिल आरोपी नंबर 26 हैं।

वही रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिल खान पर कथित तौर पर महादेव के ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से संबंधित एक और सट्टेबाजी एप चलाने का आरोप है। असाहिल पर न केवल एप के प्रचार का, बल्कि एप चलाकर भारी मुनाफा कमाने का भी आरोप है’।

बता दें कि अक्तूबर में इस मामले में हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर समेत कई सितारों को ईडी ने तलब किया था। अब साहिल खान पर भी मुंबई पुलिस ने इसी मामले में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह साहिल खान समेत 30 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। साहिल खान अभिनेता के साथ-साथ फिटनेस मास्टर भी हैं। उन पर आरोप है कि वह कथित तौर पर एप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल कर सिलेब्रिटीज को बुलाते थे और पार्टियों का आयोजन करते थे।

फिलहाल मामले में जांच जारी है। साहिल खान के खिलाफ फिलहाल एप ऑपरेटर के रूप में केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ खिलाड़ी नाम की एक बेटिंग एप चलाने को लेकर भी केस दर्ज किया गया है।

Share
Now