खूनी खेल: पेशी पर आए मुजरिम को कोर्ट के सामने ही चाकू से गोदकर मार डाला..…

गुजरात के सूरत में अपराधियों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. शहर के उमरा थाना क्षेत्र में पेशी के लिए कोर्ट आए शख्स की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी.

सूरत कोर्ट के नजदीक गुरुवार की दोपहर को तारीख पर आए युवक सूरज यादव को सरेराह दो युवक चाकू मारकर मौके से फरार हो गए. उमरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

CCTV फुटेज के मुताबिक सड़क पर लोगों की आवाजाही के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. दो की संख्या में आए हमलावर बेखौफ होकर तब तक उस व्यक्ति को चाकू से गोदते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.

हत्या की खबर मिलते ही सूरत पुलिस और डीसीपी मौके पर पहुंचे. मृतक का शव एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक का नाम सूरज इंद्रजीत यादव है. इसके खिलाफ सूरत शहर के जीआईडीसी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

कोर्ट से निकलने के बाद उसके ऊपर हमला करने वाले दोनों लोग लगातार उस पर नजर गड़ाए बैठे थे. कोर्ट से कुछ ही दूरी पर जब वह पहुंचा तो उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

Share
Now