रिश्तों का खून:बेटी ने प्रॉपर्टी के लिए माता-पिता का किया खून- हत्या…

अयोध्या. संपत्ति के लालच में खून के रिश्ते ने ही रिश्तों का ही हत्या दी। अयोध्या पुलिस ने लालची अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। दरसल अयोध्या के पूराकलंदर के चांदपुर हरवंश गांव में पति पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था। बड़ी संपत्ति के बीच सिर्फ एक बेटी व दामाद था लेकिन लालच ने बेटी दामाद को हत्यारा बना दिया।

अयोध्या जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर हरवंश गांव में रहने वाले पति पत्नी को उसके बेटी व दामाद ने संपत्ति पाने की लालच में आकर अपने माता-पिता का ही कत्ल कर दिया।

इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि इस घटना की जांच में चार टीम लगाई गई थी। घटना को अंजाम देने वाले बेटी व दामाद ने नाटकीय रूप से साजिश रची थी।

वहीं बताया कि इस हत्या के पीछे का कारण जमीन व सम्पत्ति है। इस संपति को लेकर पूर्व में अपने बेटी के नाम करने के बाद जमीन का कुछ हिस्सा बेचने की मंशा थी किसकी जानकारी बेटी को लगा तो अपने पति के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया।

Share
Now