नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं एवं आदर्श आचार संहिता को लेकर विमर्श कक्ष में सोमवार को बीएलओ की बैठक हुई।अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने की।इसमें 141
चेरियाबरियारपुर विधानसभा में पड़ने वाले 14 बूथ के बीएलओ एवं 147 बखरी विधानसभा में पड़नेवाले 56 बूथ के 70 बीएलओ ने भाग लिया।सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने सबों को आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को बीएलओ एप्प के माध्यम से आन लाईन अपडेट करने का निर्देश दिया।मौके पर विभाकर कुमार,कन्हैया कुमार,रविंद्र कुमार,राम विलास मोची,पंकज सहनी,राहुल कुमार, अनिल महतो,शैलेश कुमार सुधाकर,कन्हैया कुमार,प्रणव कुमार सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे।
