बदरीनाथ, केदारनाथ में वीआईपी अतिथियों के दर्शन से बीकेटीसी को प्राप्त हुआ अब तक 91.63 लाख का चढ़ावा……..

देवभूमी में विराजमान पवित्र धाम बदरीनाथ और केदारनाथ में वीआईपी अतिथियों के दर्शन से बीकेटीसी ने अब तक 91.63 लाख से अधिक की आय प्राप्त की है। पहली बार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से वीआईपी अतिथियों के दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क लिया जा रहा है।
अब तक 30546 वीआईपीऔर वीवीआईपी ने दर्शन किये । इनसे बीकेटीसी को 91,63,800 रुपये की आय प्राप्त हुई है।

पहली बार बीकेटीसी ने देश के चार बड़े मंदिरों श्री वैष्णोदेवी, श्री तिरूपति बाला जी, श्री सोमनाथ व श्री महाकाल मंदिर में वीआईपी दर्शन व्यवस्थाओं के अध्ययन 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।

इससे पहले यात्राकाल में बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बीकेटीसी वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराती थी और निशुल्क प्रसाद भी देती थी।

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब तक 8198 वीआईपी अतिथियों ने दर्शन किए। जिनसे 24,59,400 की आय प्राप्त हुई है। जबकि बदरीनाथ धाम में 22348 वीआईपी अतिथियों से शुल्क के रूप में 67,04,400 रुपये की आय प्राप्त हुई है।

Share
Now