दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समापन भाषण में कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है और इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि ज्ञान सिर्फ़ किताबों से ही नहीं मिलता हैं बल्कि लोगों से आत्मीयता से मिलने और लोगों के बीच काम करने के तजुर्बे से भी आता है।
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक खत्म, जाने क्या बोले PM Modi ….
