एक वोट से BJP ने जीता चंडीगढ़ मेयर चुनाव, कांग्रेस और शिअद के बहिष्कार का मिला फायदा

बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत दर्ज कर ली है. महज एक वोट के अंतर से चुनाव जीतकर बीजेपी के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी के 14 और आम आदमी पार्टी के 14 पार्षदों ने वोट किया था, लेकिन अंत में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के एक वोट ने बीजेपी को जीत दिला दी.

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी ने 15 सीटें जीतकर मेयर की पोस्ट पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी के अनूप गुप्ता अब चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 14 वोट मिले.

दरअसल, चंडीगढ़ में भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के ही पास 14-14 पार्षद हैं, लेकिन भाजपा के पक्ष में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का एक वोट भी गया. कांग्रेस के 6 और शिरोमणि अकाली दल के 1 पार्षद ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला. कांग्रेस ने अपने पार्षदों को हिमाचल शिफ्ट कर दिया था.

अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को महज एक वोट के अंतर से हरा दिया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 29 वोट पड़े. इसमें अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले, जबकि जसबीर सिंह लाडी ने 14 वोट हासिल किए. बता दें कि पिछली बार मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था.

नंबर गेम को समझने के लिए आपको बता दें कि सदन में कुल 35 पार्षद हैं, जबकि एक वोट चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का है. कांग्रेस पार्टी के 6 पार्षद हैं, जबकि शिरोमणि अकाली दल के पास एक पार्षद है.

Share
Now