मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने रविवार को राज्य की सभी 60 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को यानी गोवा का एकदिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों में सभागारों के भीतर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बुलंदशहर और हापुड़ के प्रवास पर रहेंगे। वे वहां मतदाता संवाद और जनसंपर्क करेंगे। इसके अलावा विभिनन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का आज चुनावी कार्यक्रम है।
बीजेपी ने 60 प्रत्याशियों की सूची की जारी! राज्य के सभी प्रत्याशी एक साथ घोषित….
