BJP विधायक और दरोगा में तीखी नोकझोंक विधायक खड़े रहे दरोगा कुर्सी पर बैठे रहे!वीडियो हुआ वायरल….

उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक और दरोगा के बीच वाद-विवाद का वीडियो सामने आया है। मंत्री साहब किसी मामले की पैरवी के लिए थाना पहुंचे थे। यहां दरोगा ने उनकी बात सुनने की बजाय बहस करने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।

दरअसल, जीएस धर्मेश, आगरा कैंट विधानसभा सीट से विधायक हैं। इनका दरोगा के साथ कहासुनी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि विधायक जी खड़े हैं और फोन पर किसी से दरोगा की शिकायत कर रहे हैं। सामने कुर्सी पर बोखौफ दरोगा साहब बैठे हैं।

किसी गंभीर मामले में हो रहा चर्चा
अचानक किसी बात पर दरोगा उठते हैं और उंगली दिखाते हुए विधायकजी से अपनी बात कहते हैं। दोनों की बातचीत के लहजे से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बात कोई गंभीर है। जिससे विधायक जी नाराज हैं और दरोगा मानने को तैयार नहीं है। मामला सदर थाने का है।

Share
Now