BJP विधायक का फेसबुक बैन-नियमों का उल्लंघन करने का आरोप-जानिए पूरा मामला….

  • हेट स्पीच को लेकर उठे विवाद के बाद फेसबुक ने बीजेपी नेता राजा सिंह को बैन कर दिया है।
  • बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच मामले में पक्षपाती रवैये के आरोपों के बीच फेसबुक की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
  • एक संसदीय पैनल फेसबुक पर लगे आरोपों की जांच भी कर रहा है।
  • बता दें कि राजा सिंह के पोस्ट से ही इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई थी

हैदराबाद आंध्र प्रदेश:फेसबुक हेटस्पीच मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है. इस मसले पर बीते दिन संसदीय समिति की बैठक भी हुई. हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह के साथ पक्षपात को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर थीं. इस बीच अब राजा सिंह की ओर से सफाई दी गई है. बीजेपी विधायक ने कहा कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि मुझे फेसबुक ने बैन किया है, लेकिन मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक पर नहीं हूं.  बता दें कि फेसबुक ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि हमने राजा सिंह के फेसबुक पेज को बैन कर दिया है. उनके पेज ने फेसबुक के नियमों का उल्लंघन किया है. पिछले कई दिनों से फेसबुक पर भाजपा नेताओं का पक्ष लेने का आरोप लग रहा था.

राजा सिंह की ओर से बयान में कहा गया, ‘मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक पर नहीं हूं. ऐसे में मेरा कोई पेज फेसबुक ने बैन नहीं किया है. 2018 में मैंने हैदराबाद साइबर क्राइम को चिट्ठी लिखी थी कि मेरे फेसबुक पेज को किसी ने हैक कर लिया है. उसके बाद मैंने फिर एक नया पेज शुरू किया था, जो कि अप्रैल 2019 में बंद हो गया था. 

बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मैं अब फेसबुक पर हूं ही नहीं तो बैन होने का सवाल ही नहीं है. क्या फेसबुक इस वक्त कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है? अपनी इस सफाई के साथ बीजेपी विधायक ने कई पुराने ट्वीट भी साझा किए. आपको बता दें कि बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने एक खुलासा किया था कि फेसबुक भारत में भाजपा के नेताओं के साथ हेट स्पीच के मामले में ढील बरतता है. जिसके बाद से ही इस मसले पर विवाद जारी है. कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी भी लिखी है. वहीं, रविशंकर प्रसाद ने भी इस मसले पर फेसबुक हेड को चिट्ठी लिख पक्षपात की बात कही है. 

यही कारण है कि विवाद बढ़ता जा रहा है. आईटी मामलों की संसदीय समिति ने फेसबुक के पक्षपात मामले पर बुधवार को सुनवाई की थी. इस दौरान फेसबुक इंडिया के अधिकारी और मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे. हालांकि, इस दौरान भी बीजेपी बैठक में हावी दिखी और कांग्रेस-फेसबुक के साथ होने की बात कही.  

Share
Now