BJP नेता का बेटा ही निकला लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार! वर्ल्ड कप में सट्टा लगा……

उत्तरप्रदेश झांसी के मऊरानीपुर में एक्सिस बैंक के सामने दिनदहाड़े हुई लूट का मास्टरमाइंड खुद भाजपा नेता का पुत्र ऋषभ राजपूत ही निकला।

सट्टे बाजी और जुए में लाखों रुपये हार जाने की वजह से उसने अपने दोस्त अंकुश अहिरवार उर्फ आशु और राहुल आर्य निवासी गांधीगंज के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस साजिश का खुलासा कर दिया। शुक्रवार तड़के पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गया।

डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस भी मौके पर जा पहुंचे। छानबीन के बीच पुलिस को ऋषभ पर शक हो गया।

उस युवक ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके फोन से दोस्त राहुल आर्य ने ऋषभ को फोन किया था

पुलिस टीम के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में राहुल के पांव में गोली लग गई जबकि अंकुश ने अपने हथियार फेंक दिए।

आपको बता दें भाजपा नेता दिनेश राजपूत की पार्टनरशिप में शराब की पांच दुकानें हैं। पिछले करीब छह साल से ऋषभ ही पिता का कारोबार संभालता था।

ऋषभ को जुआ और सट्टेबाजी की भी लत थी। पूछताछ में मालूम चला कि सट्टेबाजी में ऋषभ को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका। विश्व कप क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर उसे नुकसान उठाना पड़ा

वही ऋषभ के कॉल रिकार्ड खंगालने के बाद पुलिस ने उस युवक को खोज निकाला, जिसके फोन से ऋषभ की बात हुई थी।

उस युवक के फोन में सारी कॉल ऑटोमेटिक मोड में रिकार्ड होतीं थीं। पुलिस के हाथ ऋषभ और राहुल के बीच करीब 2:26 मिनट लंबी बातचीत की रिकॉर्डिंग लग गई। 

ऋषभ का कहना था कि सड़क पर गाड़ी लगाऊंगा, फिर आना और बैग छीनकर भाग जाना। मैं बिल्कुल हल्ला नहीं करूंगा।

इसके बाद कह रहा है कि काम होने के बाद सिम निकाल देना। एसपी गोपीनाथ सोनी के मुताबिक इसकी मदद से ही पुलिस बदमाशों तक पहुंची।

Share
Now