ग्लोकल यूनिवर्सिटी सहारनपुर में बीजेपी नेता साहब सिंह पुंडीर ने किया मेराकी 3.0 का उद्घाटन

सहारनपुर के मिर्जापुर पोल स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव मेराकी फेस्ट के तृतीय संस्करण की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं भाजपा के युवा नेता साहब सिंह पुंढीर के द्वारा किया गया l
उदघाटन समारोह के प्रथम चरण में दीप प्रज्वलित करने के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी० के० भारती ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया एवं अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश विश्वविद्यालय के छात्रों के भीतर आत्म विश्वास को बढ़ाना और उनके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहब सिंह पुंढीर ने अपने संबोधन के दरमियान अपने कॉलेज के दिनों की बातों से बच्चों में उत्साहवर्धन किया एवं कहा की बच्चों को हार जीत की परवाह किए बगैर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास एवं नव ऊर्जा का संचार होता है तथा उन्हें कड़ी मेहनत शिष्टाचार, ईमानदारी एवं भाईचारे के साथ राष्ट्रनिर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मेरकी मशाल विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लाजा में पहुंची जहां मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे के गुच्छ को उड़ाकर मेराकी के तीसरे संस्करण की प्रतियोगिताओं का आगाज़ किया गया ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। तत्पश्चात धन्यवाद् ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० आर०डी० द्विवेदी के द्वारा किया गया।
मेराकी के संयोजक मंडल की भूमिका श्रीमती स्वर्णिमा सिंह , श्री मोहम्मद वसीम, सुश्री रोनिका एवं डी०एस०डब्ल्यू० टीम के द्वारा निभाया जा रहा है।
इन प्रतियोगिताओं में मुख्यतः वाद-विवाद प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, कैलीग्राफी, स्टोन आर्ट, रिले रेस कबड्डी, बैडमिंटन, चेस, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, रस्साखींच, क्रिकेट, बज्म-ए-तहज़ीब सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहें हैं।
इस कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर प्रो० एस के शर्मा, प्रो० पी० के० मिश्रा, परिसर निदेशक प्रो० एस० पी० पाण्डे, डीन एकेडमिक्स प्रो० प्रमोद कुमार सहित विभिन्न सीनियर पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें

Share
Now