
पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुमन रॉय ने पार्टी छोड़ दी है और उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि कालियागंज से बीजेपी विधायक सुमन रॉय बंगाल और उत्तर बंगाल के विकास के लिए हमसे जुड़ रहे हैं. वह बंगाल की संस्कृति और विरासत को अक्षुण्ण रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपने पूर्व सहयोगी को फिर से शामिल करने के लिए पार्टी के महासचिव के रूप में यहां आया हूं.
भवानीपुर सीट के बारे में पार्था चटर्जी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का एक हिस्सा है. हमने भवानीपुर के लिए ममता का नाम बहुत पहले घोषित कर दिया था. ममता बनर्जी रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीतेंगी.
इस बीच उपचुनाव की घोषणा के महज एक घंटे के भीतर ही दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में भवानीपुर सीट के लिए ममता बनर्जी की चुनावी पोस्टर लगा दिए गए.